ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भोपाल के इकबाल मैदान में प्रदर्शन : शिवराज बोले सदभावना बिगाडऩे वालोंं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, कांग्रेस विधायक सहित 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पढिय़े पूरी खबर बस एक क्लिक में

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा आयोजित किए गए मुस्लिम समाज के प्रदर्शन की देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। मसूद सहित 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा है कि सद्भाव बिगाडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
मध्यप्रदेश में कानून का राज है। समाज में शांति भंग करने का प्रयास करने वाले तत्वों से पुलिस- प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगा। इस मामले में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर संबंधित तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top