ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कलेक्टर ने कृषि आदान एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की

उज्जैन 24 अक्टूबर। शनिवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान एवं उद्यानिकी विभाग तथा पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों पर विशेष फोकस किया जाये। उप संचालक कृषि सीएल केवड़ा ने जानकारी दी कि कृषि विभाग के अन्तर्गत दो एफपीओ का पंजीयन हो चुका है और उनको लायसेंस भी जारी कर दिये गये हैं। शेष दो एफपीओ पाईप लाइन में हैं और उनका भी शीघ्र-अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लिया जायेगा। बडऩगर में एफपीओ का बीज उत्पादन कार्यक्रम और प्याज उत्पादन कार्यक्रम भी योजना में शामिल कर लिया गया है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि उज्जैन जिले में कृषक उत्पादक संगठन में काफी अच्छा कार्य हो रहा है। बैठक में उद्यानिकी विभाग के सुभाष श्रीवास्तव, पशुपालन विभाग के डॉ.एचवी त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top