ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कर मालवीय ने उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मप्र का नाम रौशन किया है, स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने किया सम्मानित

उज्जैन 07 नवम्बर। शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने लोकमान्य तिलक विद्यालय के सभाकक्ष में मल्लखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मालवीय को हाल ही में मल्लखंब में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

मंत्री परमार ने इस दौरान कहा कि योगेश मालवीय ने राष्ट्रीय स्तर पर मल्लखंब में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करके केवल उज्जैन की धरती का ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की धरती का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उज्जैन नगरी श्रीकृष्ण की विद्यास्थली है। यहां विद्या के साथ-साथ अन्य कलाओं में भी विद्यार्थियों को निपुण किया जाता था। कुछ समय से मल्लखंब लुप्त होता जा रहा था, लेकिन मालवीय ने उसे पुन: मुख्यधारा में लाने का काम किया है। मंत्री परमार ने कहा कि मल्लखंब को शिक्षा विभाग में शामिल किये जाने के लिये शासन द्वारा विधिवत योजना बनाई जायेगी। मंत्री परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के एकीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। स्कूलों के विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और आगे चलकर समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। मंत्री श्री परमार ने श्री योगेश मालवीय को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

यह थे मौजूद

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, भरत व्यास, किशोर खंडेलवाल, गिरीश भालेराव, मुकेश उमठ, समस्त शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। स्वागत भाषण प्राचार्य अरूण शुक्ला ने दिया, संचालन सुनील शर्मा ने किया और आभार आदित्य नामजोशी ने किया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top