उज्जैन 12 अक्टूबर । सूदखोरी से पीडि़त व्यक्ति सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एडीएम कार्यालय कोठी पैलेस पर आकर अपनी शिकायत रख सकते हैं। एडीएम एवं एएसपी उनकी प्रत्यक्ष सुनवाई कर समस्या का निराकरण करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इसी समय हैल्पलाइन नम्बर 0734-2520726 पर पूर्व में प्राप्त सूदखोरी की 21 शिकायतों की भी सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि सूदखोरों एवं चिटफण्ड को लेकर जिला स्तर पर स्थापित किये गए हैल्पलाइन नम्बर 0734-2520726 पर अब तक कुल 560 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 539 शिकायतें चिट फण्ड एवं अन्य आर्थिक गड़बड़ी से सम्बंधित है। इन शिकायतों की पृथक से जांच की जा रही है।
निडर होकर हैल्पलाइन पर करें शिकायत
कलेक्टर आशीष सिंह ने आमजन से अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को सूदखोरों द्वारा परेशान किया जा रहा है या आर्थिक रूप से धोखाधड़ी कर उनके जीवन यापन में परेशानी खड़ी की जा रही है तो वे निडर होकर हैल्पलाइन नम्बर 0734-2520726 पर अपनी शिकायत करें, कार्यवाही जरूर होगी। कलेक्टर ने हैल्पलाइन सेन्टर पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि उन्हें जिस दिन भी शिकायत प्राप्त होती है, उसी दिन शाम 5 बजे तक शिकायतों के बारे में जानकारी कलेक्टर के निज सचिव को प्रस्तुत की जाये।
ताजा टिप्पणी