उज्जैन। 8 अक्टूबर को पुलिस थाना नीलगंगा में ग्राम मुंडला सुलेमान निवासी राहुलसिंह दिखित की थाने में बर्बरता पूर्ण पिटाई के बाद घर लौटते समय मौत हो गई थी। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन भेंट कर यह मांग की कि राहुल के हत्यारों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाये। उसके परिवार को पुलिस द्वारा दी जा रही धमकियां बंद हो तथा सुरक्षा प्रदान हो। उसके परिवार ने पुलिस से थाने के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, मृतक के फोटो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी की मांग की है, जो मृतक के परिवार को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। समय रहते हत्यारों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, हरदयालसिंह, द्रुपदसिंह पंवार, राजेंद्रसिंह राठौड़, युवा विंग के दर्शन ठाकुर, आनंदसिंह खींची एवं अर्जुनसिंह सिकरवार, प्रकाशसिंह परिहार, रामसिंह जादौन, राजेंद्रसिंह जादौन सहित समाजजन उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी