ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अब होगा ऑनलाइन गरबा, आयोजन की तैयारियां शुरू....जानिये कहां पर होगा ऑन लाइन गरबा

इंदौर। कोरोना ने देश की अर्थ व्यवस्था को चौपड़ तो किया ही है साथ आगामी त्यौहारों पर भी इसका असर दिखने लगा है। यही कारण है कि आगामी दिनों में शुरू होने जा रही माता की आराधना का पर्व नवरात्रि भी इस बार अलग तरीके से मनाया जाएगा। आयोजक सूचना तकनीक की मदद से महामारी की मुश्किलों का तोड़ निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इंदौर में नवदुर्गोत्सव के दौरान ऑनलाइन गरबा कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है।

 इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सरकारी दिशा-निर्देशों के हवाले से बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए इस बार नवदुर्गोत्सव में पारंपरिक तरीके से गरबा कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। इस बीच, सरकारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर कुछ स्थानीय आयोजक ऑनलाइन गरबों की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
आयोजक कोविड-19 के संकट के चलते भीड़ तो नहीं जुटा सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर सीधे (लाइव) प्रसारण के माध्यम से प्रतिभागियों को गरबों की नृत्य मुद्राएं सिखाई जा रही है। नवदुर्गोत्सव के दौरान इन प्रतिभागियों को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप के जरिये जोड़ा जाएगा और वे ऑनलाइन निर्देशों का पालन करते हुए तय समय पर अपने घरों में गरबा कर सकेंगे। इस दौरान गीत-संगीत का सजीव प्रसारण किया जाएगा और प्रतिभागी पारंपरिक गरबा परिधानों में नजर आएंगे। इस बार गरबा कार्यक्रम भले ही ऑनलाइन होंगे। लेकिन हमें प्रतिभागियों के त्योहारी उल्लास में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top