ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सांसद फिरोजिया बोले आगर रोड का दुरूस्तीकरण एक माह के अन्दर किया जाये : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

उज्जैन 08 अक्टूबर। गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, आरटीओ संतोष मालवीय, अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण और समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में उज्जैन-आगर रोड की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगर रोड का दुरूस्तीकरण अगले एक माह में किया जाये, क्योंकि आवागमन में आम लोगों को खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ घोंसला में सड़क की हालत बहुत खराब है। आगर रोड पर खराब सड़क की वजह से आये दिन वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं तथा दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर में भी काफी बढ़त हुई है, इसलिये इसका दुरूस्तीकरण कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू करवाया जाये तथा इसका पालन प्रतिवेदन तत्काल बनाकर अवगत कराया जाये।

ऑटो रिक्षा स्टेण्ड बनाये

बैठक में आरटीओ श्री मालवीय द्वारा समिति की विगत बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी गई। आरटीओ ने बताया कि शहर में नाबालिग तथा बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन चलाने वाले लोगों पर जगह-जगह विभाग द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। शहरी मार्गों पर संचालित होने वाली ऑटोरिक्शा और ईरिक्शा की संख्या सुनिश्चित किये जाने पर चर्चा के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि रिक्शा की संख्या का निर्धारण शहर की जनसंख्या के हिसाब से निर्धारित अनुपात में किया जाये। सांसद और कलेक्टर ने कहा कि ऑटो रिक्शा का एक पाइंट निर्धारित किया जाये तथा रिक्शा के स्टेण्ड बनाये जायें। इसके लिये जगह चिन्हांकित की जाये। सांसद ने कहा कि ऑटोरिक्शा का स्टेण्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मापदण्ड के अनुसार किया जाये।

दो पहिया वाहन से साइट पर पहुंचे अधिकारी

शहर में विभिन्न स्थानों पर निजी कंपनी द्वारा सीवर लाइन डाले जाने का जो कार्य चल रहा है, वह निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नहीं होने पर सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि कंपनी द्वारा सीवर लाइन डाले जाने के लिये जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध किया जा रहा है, जिस वजह से वाहन चालकों खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। सांसद ने कहा कि इसके लिये हम सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दोपहिया वाहन से साइट पर पहुंचना चाहिये, ताकि लोगों को होने वाली असुविधा का हमें पता लग सके। कंपनी द्वारा लाइन डाली जाने के पश्चात सड़क निर्माण भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, अत: कंपनी को इस हेतु निर्देश दिये जायें। कंपनी की प्रोजेक्ट साइट के पास बैनर लगाया जाये कि कब तक वह कार्य समाप्त हो जायेगा।

अवैध वसूली पर लगे रोक

सांसद ने बैठक में कहा कि काफी दिनों से उज्जैन नगर में प्रवेश के मुख्य मार्गों व बायपास आदि पर दूसरे राज्यों से श्रद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर लोगों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इससे दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों में उज्जैन की छवि काफी खराब हो रही है। सांसद ने कहा कि इनसे अवैध वसूली की जाती है तथा उन्हें रसीद भी नहीं दी जाती है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये तथा अवैध वसूली की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिये।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top