ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पांडे ने शुरू की युवा स्वाभिमान यात्रा : उपचुनाव में 27 सीटों पर निकलेगी यात्रा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लेंगे नुक्कड़ सभाएं

उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे मंगलवार को अल्पप्रवास पर उज्जैन पहुंचे। यहाँ पहुंचकर पांडे ने बाबा महाकाल के दर्शन किये एवं कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचकर उनसे संपर्क किया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा भी की।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा उपचुनाव में 27 सीटों पर विजय हासिल करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज 15 सितम्बर से युवा स्वाभिमान यात्रा शुरू की है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नगर व गांव में जाकर शिवराज सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि सतना की घटना ने एक बार फिर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर किया है। जिस प्रकार कांग्रेस महामंत्री द्वारा नाबालिग के साथ शोषण की घटना को अंजाम दिया गया, युवा मोर्चा इस विषय को लेकर 18 और 19 सितंबर को पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यालयों का घेराव करेगा।
श्री पाण्डे ने कहा कि प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 27 ही विधानसभा स्तर पर भाजपा की जीत के लिए युवा मोर्चा आज से युवा स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहा है। इस यात्रा में जिला अध्यक्ष बाइक पर झण्डे लगाकर गांव व नगर केंद्रों पर नुक्कड़ सभाएं लेंगे। भाजपा के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए पर्चे बांटे जाएंगे। यहां प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा द्वारा युवा स्वाभिमान यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में 15 माह रही कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी है। कमलनाथ सरकार ने झूठ बोलकर युवाओं को ठगा है, युवाओं को 4 हजार बेरोजगार भत्ता देने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। इस प्रकार युवाओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया है। चर्चा में अभिलाष पांडे ने कहा कि सतना में कांग्रेस के महामंत्री द्वारा नाबालिग का शोषण करने व लव जिहाद करने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आने वाली 18 और 19 तारीख को पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमय आप्टे, भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, भाजयुमों नगर महामंत्री अमेय शर्मा आदि उपस्थित थे। जानकारी भाजयुमों मीडिया प्रभारी अपूर्व देवड़ा ने दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top