ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

विहिप ने भी सशुल्क दर्शन व्यवस्था का किया विरोध

उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद ने सामान्य दर्शनार्थियों से महाकाल मंदिर में दर्शन के 100 रुपए शुल्क लिए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संभागायुक्त आनंद शर्मा से मिला व शुल्क समाप्त करने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावल ने बताया कि विभाग मंत्री महेश तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संभागायुक्त शर्मा और कलेक्टर से मिला। इस दौरान पदाधिकारियों ने महाकाल मंदिर समिति द्वारा सामान्य दर्शन हेतु 100 रूपये शुल्क को गलत व धर्म विरुद्ध बताया। साथ ही कहा कि महाकाल मंदिर स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर की पूजन और बैठक व्यवस्था भी 27 फरवरी 2020 के पूर्व अनुसार बनाकर परंपरा के अनुसार महानिर्वाणी अखाड़े को सौंपी जाये।  विहिप पदाधिकारियों ने दोनों स्थिति नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। अधिकारियों से जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिता परिहार, जिला उपाध्यक्ष द्वय नारायण सिंह पंवार, मुकेश खण्डेलवाल, सह संयोजक द्वय पिंटू कौशल, कोशलदास बैरागी, पंकज जैन, जसवन्त सिंह, मेहरबान सिंह, कमल बैरागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top