ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महाकाल शयन आरती भक्त परिवार ने की नि:शुल्क दर्शन की मांग

उज्जैन। महाकाल मंदिर में हाल ही में समिति द्वारा शुरू की गई 100 रुपए शुल्क से दर्शन की व्यवस्था का विरोध हो रहा है। महाकाल शयन आरती भक्त परिवार के अध्यक्ष महेंद्र कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 रुपए शुल्क व ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था समाप्त कर पूर्व की तरह नि:शुल्क दर्शन लागू करने चाहिए। वर्तमान में जिस प्रकार से अलग-अलग तरह की दर्शन व्यवस्थाएं चल रही है। इससे दर्शनार्थियों को कठिनाई हो रही है। कई की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाती तो कई ऐसे भी लोग है जो 100 रुपए शुल्क भी नहीं दे सकते। ऐसे में उन्हें नि:शुल्क प्रवेश देना चाहिए। इस संबंध में मंगलवार को मंदिर भक्त परिवार की ओर से समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी को मंदिर प्रशासक के नाम ज्ञापन देकर नि:शुल्क दर्शन व्यवस्था करने की मांग की गई। इस अवसर पर रवि राय, राजीव त्रिवेदी, विजय भावसार, गोपाल शर्मा, अनुदीप गंगवार, राजा पांचाल, शांतिलाल बैरागी, जितेंद्र तिलकर, अमित जैन, सुरेंद्र चौहान, शैलेंद्र दुबे, जैने भैया, अनुप भंडारी, मनोज शर्मा, विशाल दुबे, अंकित जाटवा आदि मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top