उज्जैन। वैश्विक कोरोना काल में साख संस्थाओं के कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है। बावजूद इसके दीनदयाल परस्पर सहकारी संस्था अपने शेयरधारियों को वर्ष 19-20 का 12 प्रतिशत का डिविडेन्ट वितरित करेगी। इस आशय की घोषणा अध्यक्ष मदनलाल शर्मा ने संस्था की 30 वीं साधारण सभा में की। जिसका अनुमोदन सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ किया। राजाभाऊ महाकाल सभागृह में आयोजित सभा में सदस्य मास्क पहनकर, निर्धारित दूरी का पालन करते हुए शामिल हुए। साधारण सभा में बताया गया कि बीते वर्ष में 3 संस्था सदस्यों के निधन पर उनके आश्रितों को कुटुम्ब सहायता निधि का लाभ दिया गया। लॉकडाउन से प्रभावित दैनिक जमा योजना के एजेंटों को भी परोपकार निधि से 3-3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। विपरीत परिस्थितियों में भी सदस्यों के हित लाभ व जमा राशियों का भुगतान समय पर किया गया।
ताजा टिप्पणी