उज्जैन 02 अक्टूबर। 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सम्पूर्ण प्रदेश में फिट हेल्थ वर्कर केंपेंनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय उज्जैन में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर केम्पेन का उद्घाटन किया गया। आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.सी.एम. पुराणिक, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, कैंसर स्क्रीनिंग के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. रेणु दुबे, डॉ. संगीता पलसानिया, सिविल सर्जन डॉ महेश मरमट, डीपीएम श्रीमती परविंदर बग्गा एवं जिला प्रतिनिधि आनंद वर्मा उपस्थित थे।
इस केम्पेन में समस्त पुरुष, महिला स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला पुलिसकर्मियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल -गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी। अभियान सम्पूर्ण जिले की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था पर चलाया जायेगा। इस हेतु संस्था द्वारा पूर्व में ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण महिला चिकित्सक एवं चयनित स्टॉफ नर्स को दिया जा चुका है।
ताजा टिप्पणी