उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से समाचार पत्रों में जाहिर सूचना जारी किये जाने सम्बंधी प्रस्तावों के साथ ही अन्य प्रस्तावों को संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक आनंद शर्मा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन प्रस्तावोंं को मिली स्वीकृति
अचल सम्पत्ति के नामांकन हेतु सम्बंधित झोन कार्यालय में ऑफलाईन/ऑनलाईन आवेदन प्राप्त होते है निगम द्वारा प्राप्त आवेदनों के सम्बंध में नामांकन आपत्ति का सूचना पत्र (उत्तरदायी) केवल सम्बंधित भवन/भूमि पर चस्पा किये जाने से पूर्णत: पारदर्शिता नहीं होने की शिकायतें प्राप्त होती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए नामांकन प्रकरणों में पूर्णत: पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नामांकन प्रकरणों की जाहिर सूचना का प्रकाशन स्थानीय समाचार पत्र तथा वेबसाईट और सोशल मीडिया में प्रकाशित किये जाने सम्बंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। लाला लाजपजराय मार्ग पर झोन क्र. 2 के पीछे कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कार्य करवाये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को स्वीकृति। नगर निगम सीमा क्षैत्र अन्तर्गत स्थापित भवन/भूमि के क्रय किये जाने के उपरांत निर्धारित समयावधि में स्वत्व के अन्तरण की सूचना सम्बंधित सम्पत्तिकर झोन कार्यालय में दी जाना नियमानुसार अनिवार्य होने से ऐसी सूचना में होने वाले विलम्ब की स्थिति में विलम्ब शुल्क अधिरोपित किया गया है।
ताजा टिप्पणी