उज्जैन 26 सितम्बर। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज उज्जैन शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के लिये गठित की गई रेपिड रिस्पॉन्स टीम के डॉक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कलेक्टर ने रेपिड रिस्पॉन्स टीम में कार्यरत डॉक्टर्स से कार्य में सुधार किये जाने के बारे में सुझाव लिये।
कलेक्टर ने एडीएम जितेन्द्रसिंह चौहान को निर्देशित किया है कि वे कोविड केयर हॉस्पिटल्स जिनमें माधव नगर अस्पताल, अमलतास, आरडी गार्डी एवं 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले चरक भवन की पांचवी मंजिल पर कोविड वार्ड शामिल है, में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजीटिव मरीजों के परिजनों को मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में अद्यतन सूचना देने के लिये प्रत्येक हॉस्पिटल्स के लिये एक-एक डेडिकेटेड नम्बर जारी किया जाये तथा वहां पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच में किसी जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाये। बैठक में एसडीएम जगदीश मेहरा, आरएम त्रिपाठी, संजीव साहू सहित इंसिडेंट कमांडर्स एवं डॉक्टर्स मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने होम क्वारेंटाईन होने वाले कोरोना पॉजीटिव मरीजों की जानकारी आसपास के पांच-पांच घरों में देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारेंटाईन मरीज यदि क्वारेंटाईन अवधि का पालन न करते हुए एवं आइसोलेशन में भी इधर-उधर घूमता है तो उसके बारे में आसपास के लोग कंट्रोल रूम में सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कोरोना वायरस का संक्रमण आसपास के क्षेत्र में फैलने से रोका जा सकेगा।
ताजा टिप्पणी