ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

प्याज ने फिर तेवर दिखाये : जमाखोरों के खिलाफ हो सकती है कार्यवाही... पढिय़े पूरी खबर


नई दिल्ली। प्याज के तेवर कभी नरम तो कभी गरम पड़ते रहत हैं। यही कारण है कि कभी किसान प्याज सड़कों पर फेंककर अपना विरोध जताते हैं। लेकिन कभी इसके तेवर इतने गरम हो जाते हैं कि लोगों की सब्जियों में से यह गायब सा हो जाता है। 

देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गई है। स्थिति के बिगडऩे से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि प्याज की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक में मंत्रिमंडलीय सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के सलाहकार पी.के.सिन्हा और उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। शाह ने प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों पर काबू करने के लिये आयात तेज करने के संबंध में पिछली बैठक में लिये गये निर्णय पर अमल की प्रगति की समीक्षा की। श्रीवास्तव ने बैठक में प्याज की कीमतों की स्थिति प्रस्तुत की।

कंट्रोल नहीं किया तो और बढ़ेगी कीमतें

मिस्र और तुर्की से 21 हजार टन प्याज मंगाने के ठेके दिये हैं। इनकी खेप जनवरी मध्य तक पहुंचने का उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, सचिव ने कहा कि आयातित प्याज के जल्दी पहुंचने के लिये ठेके देने संबंधी प्रावधानों को आसान किया गया है। एमएमटीसी को दो विशेष देशों के लिये तथा एक वैश्विक ठेके देने का निर्देश दिया गया है। ये तीनों ठेके पांच-पांच हजार टन के होंगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top