उज्जैन 24 सितम्बर। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत उज्जैन द्वारा गत दिनों छह विकास खण्ड स्तरों पर गरीब कल्याण सप्ताह का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 स्वसहायता समूहों को एक करोड़ छह लाख 86 हजार रुपये की राशि का वितरण जनप्रतिनिधियों, सीईओ जनपद पंचायत तथा बैंक प्रबंधकों के माध्यम से किया गया।
गत दिनों बृहस्पति भवन के एनआईसी कक्ष में उज्जैन विकास खण्ड के समूहों को अतिरिक्त सीईओ श्रीमती कीर्ति मिश्रा और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय एमपीजीबी से आरके गुप्ता द्वारा राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक और जिला मिशन इकाई के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सम्पूर्ण जिले में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की 11 हजार 687 महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा और सुना गया।
ताजा टिप्पणी