उज्जैन 24 सितम्बर। शासकीय आईटीआई उज्जैन में प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ हो गई है। मध्य प्रदेश में स्थित सभी शासकीय संस्थाओं मे प्रवेश के लिए जिन छात्रों द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नहीं कराया गया था उनके लिए एक बार पुन: 25 से 30 सितंबर के मध्य एमपी ऑनलाइन एवं किओस्क के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। अत: जो छात्र प्रवेश के इच्छुक हैं, वह सभी छात्र अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन एवं किओस्क अथवा मोबाइल द्वारा पंजीयन एवं त्रुटि सुधार तथा चॉइस फिलिंग सामान्य सीटें, डीएसटी की सीटें तथा आईएमसी कोटे की सीटों के लिए चॉइस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के बाहर के आवेदक भी इन दिनांकों में पंजीयन कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
ताजा टिप्पणी