ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

निगम हित से संबंधित मांगों को पूर्ण कराने हेतु महापौर ने की मुख्यमंत्री से भेंट

उज्जैन। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने बुधवार को एमआईसी सदस्य  सत्यनारायण चैहान, राधेश्याम वर्मा एवं श्रीमती करूणा आनन्द जैन के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज चैहान से निगम हित से संबंधित विभिन्न मांगो पर एवं बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा खपत से अधिक दिए गए बिल के निराकरण पर चर्चा करते हुए मांगो को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया।
महापौर ने चर्चा में मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य कराये गये है एवं विकास कार्य का क्रम निरंतर जारी है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन हेतु देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रृद्धालुगण दर्शन करने आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुये शहर सौन्दर्यीकरण के कार्य भी प्रगतिरत हैं।
नगर पालिक निगम, उज्जैन द्वारा शासन से अनुदान प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल को प्रेषित किये गए है जिनमें एन.वी.डी.ए. की पाईप लाईन को (नर्मदा के पानी से) गंभीर बांध तक विस्तार करने हेतु अनुमानित राशि रूपये 22 करोड, नगरीय क्षेत्र में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडकों का सुधार/मरम्मत कार्य कराये जाने हेतु राशि रुपये 1359.91 लाख, उज्जैन शहर के शेष बचे हुये क्षेत्र कुल 17 वार्डों की राशि रूपये 420.99 करोड की सीवरेज योजना गंगा ऐक्शन प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत कराने संबंधी प्रस्ताव, नगर पालिक निगम उज्जैन के पास सेनेटरी लेण्डफिल से उत्पन्न लीचेट के उपचार के लिये कोई तंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में 50 क्यूबिक मीटर/प्रतिदिन क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जाने की अनुमानित लागत राशि 2 करोड़ रुपये की कार्ययोजना एवं मृत पशु शव दहन यूनिट स्थापित किये जाने की अनुमानित लागत राशि रुपये 597 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है।
महापौर द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी से जनसुविधायों को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त वर्णित कार्यों हेतु केन्द्र/राज्य शासन से वांछित अनुदान राशि का शीघ्र आवंटन करवाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लम्बित अनुदान राशि भी शीघ्रता से निगम को आवंटित कराकर सहयोग प्रदान करने की मांग की।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top