भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ऐसे लुटेरे दुल्हें को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है जो अपनी पत्नी के लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया था। पुलिस को इस लुटेरे दुल्हें को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस ने महिला केे लगातार परेशान होने के बाद लुटेरे दुल्हे को पकडऩे के लिए नौकरी का झांसा दिया। इसमें पुलिस वाले कंपनी के मालिक बने और आरोपी को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बुलाया। जब वह भोपाल आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरे दूल्हे राजेश मन्ना के खिलाफ 2019 में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी। उसके बाद जनवरी 2020 में दोबारा एफआईआर दर्ज की। मामले में जिला विधिक प्राधिकरण भी महिला को कानूनी मदद करने लिए आगे आया है। टीआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि शादी के 6 महीने बाद पुणे निवासी राजेश मन्ना महिला के 6 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया था।
महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस कई बार उसके पुणे वाले ठिकाने पर गई, लेकिन न तो आरोपी मिला न उसकी बहन। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल को एक कंपनी का ऑनर बनाकर आरोपी को नौकरी का झांसा दिया। उसे भोपाल कंपनी में इंटरव्यू देने बुलाया। आरोपी झांसे में आ गया। जैसे ही वह भोपाल आया उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। महिला की शादी नवंबर 2018 में मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से आरोपी राजेश हुई थी। इसके 6 महीने बाद आरोपी महिला के जेवर लेकर भाग गया था। प्राधिकरण ने सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि महिला ने 2019 में प्राधिकरण में आवेदन दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की जमानत पर आपत्ति लगाने के लिए महिला की कानूनी मदद की जा रही है। उसे प्राधिकरण से वकील उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस को भी प्राधिकरण प्रतिवेदन भेज रहा है, ताकि महिला की मदद हो सके।
ताजा टिप्पणी