ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुक्त ने किया वार्ड नोडलों का मार्गदर्शन

उज्जैन। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रांड होटल पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत नियुक्त किए गए वार्ड नोडल अधिकारियों के साथ स्टैंडअप मीटिंग कर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर को अग्रणी स्थान पर लाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए निर्देशित किया कि वार्डो में सफाई कार्य के उपरांत सड़कों पर कचरे की ढेरिया ना लगने दे। स्वीपिंग वाहनों के द्वारा कचरा समय से उठवा लिया जाए जिससे कचरा सड़कों पर ना फेले।

आयुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वार्डों में कार्यरत मेट को भी चालानी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया जाए। क्योंकि संबंधित वार्ड के मेट निरंतर अपने वार्ड में भ्रमण करते हैं उन्हें पता होता है कि किन घरों से कचरा अलग अलग नहीं किया जा रहा है एवं जिन लोगों के द्वारा खुले में अभी भी कचरा फेंका जा रहा है, उनके विरुद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जाए। वार्ड के मेट को भी चालान के रसीद कट्टे उपलब्ध करवाए जाए जिसे तुरंत स्थल पर ही संबंधित पर कार्यवाही की जा सके।
समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, आर.पी. मिश्रा, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सुनील शाह, सहायक आयुक्त सुबोध जैन, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन एवं वार्डो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top