उज्जैन। मंगलवार को नगर निगम परिषद हाल में वार्डों में सफाई व्यवस्था का कार्य संपादित कर रहे सफाई मित्रों को आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सफाई मित्रों द्वारा वार्डों में निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान शहर में की गई विशेष सफाई व्यवस्था जिससे शहर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बनी रही एवं सफाई मित्रों द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में भी विशेष सफाई की गई जिससे संक्रमण का खतरा भी कम हुआ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा सफाई मित्रों संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इसी तरह पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करना है। आप सभी लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं वार्डों में कार्य करते समय अपने साथियों में भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का जोश भरे जिस तरह आज आपको अपने द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया ठीक उसी तरह आपके सहयोगियों को भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। सफाई के साथ-साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन आवश्यक रूप से करते हुए सावधानी रखी जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त मनोज पाठक, आर.पी. मिश्रा, उपायुक्त संजय गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी