ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

समय पर प्रकरणों के निराकरण होने पर प्रशंसा : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न

उज्जैन 05 सितम्बर। कलेक्टर आशिष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। विभाग के द्वारा अत्याचार राहत प्रकरणों का समय पर निराकरण किये जाने पर जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह की प्रशंसा की और निर्देश दिये कि भविष्य में भी अत्याचार, राहत प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन प्रकरणों में कठिनाई हो, ऐसे प्रकरणों को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अवगत कराया जाए ताकि प्रकरणों का निराकण संबंधित अधिकारी से कराया जा सके।
बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि विभाग को अभी तक अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 88 एवं अनुसूचित जन जाति के 3 इस प्रकार जिले में कुल 91 प्रकरणों में 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 750 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह, अजाक थाना के डीएसपी श्री प्रशांत मुकादम, लोक अभियोजक अधिकारी श्री चंदेल तथा अशासकीय सदस्य श्री धाकड़ उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top