ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने किया शिक्षकों का सम्मान

उज्जैन। अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा कि मध्य प्रदेश प्रांतीय इकाई के कार्यक्रम के आधार पर जिला सभा उज्जैन एवं महर्षि गौतम समाज उत्थान ट्रस्ट के माध्यम से उज्जैन नगर में निवासरत वर्तमान में कार्यरत 100 शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में समाज के शिक्षा जगत में से जुड़े हुए 500 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। उसी कड़ी में उज्जैन में भी 100 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कोविड-19 के कारण अलग-अलग रुपों में टीमें बनाकर यह सम्मान समारोह घर घर पहुंच कर किया गया, जिसमें एक टीम में महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, जिला सभा अध्यक्ष संजय जोशी कुंड वाला, राष्ट्रीय मंत्री गोपाल जोशी, प्रांतीय प्रधानमंत्री सुबोध शर्मा, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी पंकज दुबे, ज्योतिष प्रकोष्ठ के प्रभारी रूपम व्यास, महिला सभा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती रेखा शर्मा आदि थे। जबकि दूसरी टीम में राष्ट्रीय उपसचिव प्रदीप तिवारी, गौतम समाज उत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, आशुतोष शास्त्री, युवक संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोज व्यास, बसंत त्रिवेदी आदि समाज जन घर-घर पहुंचे एवं शिक्षकों का सम्मान किया। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की संपूर्ण प्रदेश में सामाजिक शिक्षकों के जो वर्तमान में कार्यरत हैं के सम्मान की एक नई पहल है, जिसमें उत्साह के साथ सम्मान के लिए समाज जन घर घर पहुंचे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top