उज्जैन। कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष साहिल देहलवी ने बताया कि वर्ष 2018-19 की सोयाबीन फसल की बीमा राशि घटिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निम्नानुसार डाली जा रही है। घटिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय के अथक प्रयासों से वर्ष 2019 के लिए विधानसभा क्षेत्र के 34244 किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया गया है, जिसमें कुल राशि 2 अरब 11 करोड़ 70 लाख 68 हजार 525 रुपए हैं । जिसके अंतर्गत घट्टिया तहसील के 18294 किसानों को 119 करोड़ 41 लाख 38 हजार 954 रुपये , नागदा तहसील के 8350 किसानों को 47 करोड़ 15 लाख 44 हजार 71 रुपये व उज्जैन तहसील के 7600 किसानों को 45 करोड़ 21 लाख 41 हजार 360 रुपये किसानों के खातों में सोयाबीन की फसल खराब होने की बीमा राशि स्वीकृत होकर डाली जा रही है उक्त जानकारी देते हुए घटिया विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि वर्ष 2018-19 के सोयाबीन की फसल खराब होने पर तत्कालीन कलेक्टर व एसडीएम के साथ उन्होंने घटिया विधानसभा में दौरा कर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा राशि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए थे।
उसके परिणाम स्वरूप विधानसभा क्षेत्र के 34244 किसानों को बीमा राशि प्राप्त होने जा रही है श्री मालवीय ने बताया कि वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के चलते तराना विधानसभा के हजारों किसानों की फसल 40 से 50 प्रतिशत तक खराब हो गई थी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खराब हुई किसानों की फसल का सर्वे करने व किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने के निर्देश प्रदान किए थे। उस समय तत्कालीन कलेक्टर कृषि उपसंचालक एसडीएम ,राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मेरी उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामों के किसानों के खेत खेत पर जाकर सर्वे किये सुबह नुकसान की सर्वे रिपोर्ट शासन को दी थी उक्त सर्वे रिपोर्ट के आधार पर घटिया विधानसभा में 2 अरब 11 करोड़ 70 लाख 68 हजार 525 की बीमा राशि बीमा कंपनी द्वारा मंजूर की है श्री मालवीय ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में खराब हुई सोयाबीन फसल की मुआवजा राशि कमलनाथ कमलनाथ सरकार ने मंजूर की थी उसके प्रथम किश्त के रूप में किसानों को 25 प्रतिशत राशि का भुगतान भी कर दिया गया था शेष राशि वर्तमान सरकार को भुगतान करना है।
ताजा टिप्पणी