उज्जैन 04 सितम्बर। मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से शुक्रवार को 8 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये।
अपने घर जा रहे एक 10 वर्षीय बालक ने पीटीएस में ईलाज के दौरान मिले अनुभव के बारे में बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें ईलाज के लिए पीटीएस में लाया गया था। हर वर्ष उनके माता-पिता और बाकि रिश्तेदार उनका जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाते थे। परिवार में वे सबसे छोटे हैं, इसलिए सभी लोगों का उन पर विशेष स्नेह था। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वे अपनों से दूर थे और दो दिन पहले उनके जन्म दिवस पर घर नहीं जाने की वजह से काफी उदास थे। जब वे पीटीएम में पहले दिन ईलाज के लिए आए थे तब उन्हें डर लग रहा था। लेकिन पीटीएस के स्टॉफ ने बिलकुल परिवार की तरह उनका ध्यान रखा। जब पीटीएस में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को पता चला कि उनका जन्मदिन है तो उन्होंने बालक को चॉकलेट दी तथा माता-पिता से फोन पर बात भी करवाई। यहाँ डॉक्टरों से मिले अपनेपन की वजह से 10 वर्षीय बालक को इस बार का जन्मदिन जीवनभर याद रहेगा। बालक ने बताया कि पीटीएस में ईलाज के लिए आये दूसरे लोगों के साथ भी उनकी काफी अच्छी मित्रता हो गई थी तथा यहाँ एक हल्का-फुल्का मित्रतापूर्ण वातावरण निर्मित हुआ। यहाँ लोग खाली समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंताक्षरी एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ करते हैं। अच्छे और सकारात्मक माहौल की वजह से कोरोना संक्रमण से काफी कम समय में लोग रिकव्हर कर रहें है।
पीटीएस के नोडल डॉ.एएस तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि सही समय पर इलाज मिलने से ही आज वे लोग पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं। डॉ.तोमर ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि वे अगले 10 दिनों तक अपने घरों के अलग कमरे में रहें, भोजन में परहेज बरतें, अधिक तला-गला भोजन का सेवन न करें, हरी सब्जियां, फल और आसानी से पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें।
ताजा टिप्पणी