ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन शहर को स्वच्छ बनाने में नागरिक भी दे अपना योगदान

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन को उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त कराने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वार्डो की सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से वार्डो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर सफाई कर्मचारियों का मार्गदर्शन कराया जा रहा है। नागरिकों को प्रेरित किये जाने हेतु निगम की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन एवं डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट द्वारा भी विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर नागरिकों को गीला एवं सुखा पृथक पृथक रखने, घर से निकलने वाले कचरे को कलेक्शन वाहन में ही डालने, गीले कचरे से खाद् तैयार करने की समझाईश दी जा रही है।
नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जो भी प्रयास किये जा रहे है उनमें नागरिकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। नागरिको के सहयोग से ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सकते है। अत: इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, इस हेतु आपको हर कदम स्वच्छता के लिए बढ़ाने की जरुरत है। नगर पालिक निगम, उज्जैन शहर की स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जैसे-
1. शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण- जिसमें प्रत्येक रहवासी की पूर्ण जिम्मेदारी है कि उनके घरो से निकलने वाले गीले-सूखे एवं घरेलु हानिकारक कचरे को अलग-अलग करके कचरा वाहन में ही डाले, खुले में, नालियों में या स?को पर न फैंके।
2. घरो से निकलने वाले कचरे को घरो मे ही पृथक-पृथक किया जाता है - उज्जैन शहर के रहवासी शत प्रतिशत सहयोग दे रहे है जिससे की कचरे का सही निपटान किया जा रहा है, नागरिको की पहल सराहनीय है।
3. घरो से निकलने वाले सेनेटरी अपशिष्ट एवं घरेलु हानिकारक कचरे का अलग से संग्रहण किया जा रहा है।
4. निर्माण एवं ध्वंस के कचरे के लिए सग्रहण व्यवस्था-शहर से निकने वाले निर्माण एवं ध्वंस के कचरे को उठवाने हेतु हर रहवासी निगम में आवेदन कर सकता है या खुद भी एमआर-5 स्थित प्लांट पर भिजवा सकते है।
5. उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा यूएमसी सेवा मोबाइल एप्लिकेशन बनाई गई है। जो की निगम से सम्बंधित हर समस्या या सुझाव हेतु गूगल प्ले पर उपलब्ध है। जो की निम्न लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड की जा सकती है-  https://play-google-com/store/apps/details\id¾com-everythingcivic-ujjain

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top