उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को उत्कृष्ट स्थान दिलाने तथा शहर के नागरिकों, आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये शहर के प्रमुख स्थानो पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप योजना (पीपीपी) के तहत स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नानाखेड़ा बस स्टेंड परिसर के बाहर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस कार्य को करने हेतु नगर निगम उज्जैन द्वारा फेशरुम हास्पिटलिटि प्रा.लि. भोपाल के साथ 10 वर्ष की अवधि के लिये अनुबंध सम्पादित किया गया है जिसके अन्तर्गत स्वच्छ वातानुकूलित शौचालय, मूत्रालय एवं स्नान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना अन्तर्गत तैयार किये जाने वाले स्मार्ट शौचालयों में प्रतिदिन प्रात: 5 से रात्रि 10 बजे तक आम नागरिकों 10/-रुपये का टिकिट लेकर 1 बार शौचालय एवं 2 बार मूत्रालय का उपयोग कर सकेंगें। साथ ही उक्त 10/- रुपये के टिकिट से 24 घंटे की अवधि में कभी भी चाय/कॉफी अथवा खाद्य सामग्री कैफे से प्राप्त कर सकते है। अर्थात शौचालय एवं मूत्रालय का उपयोग नि:शुल्क हो सकेगा।
स्मार्ट है शौचालय
स्मार्ट शौचालय पूर्णत: ऑटोमेटिक है, जिसमें शौचालयों की शीट अपने आप खुलती है और उपयोग करने के बाद अपने आप फ्लश होकर बंद हो जाती है। शौचालय पूर्णत: वातानुकुलित है। स्मार्ट शौचालय के उपयोग हेतु मोबाईल एप के माध्यम से भी मासिक पास की सुविधा भी प्रदान की जायेगी जिससे व्यवसायिक क्षेत्र के व्यापारियों को स्वच्छ शौचालय के साथ ही चाय, काफी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
स्मार्ट शौचालय में 1 महिला, 1 पुरुष एवं 1 दिव्यांगजन के लिये पृथक पृथक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। स्मार्ट शौचालय को कैफे के पीछे भाग में तैयार किया जा रहा है और आगे के भाग में कैफे का निर्माण किया जायेगा। शौचालय का उपयोग करने में किसी भी व्यक्ति को कोई झिझक उत्पन्न नहीं होगी। स्मार्ट कैफे में चाय काफी के अतिरिक्त पानी की बॉटल, बेकरी आयटम एवं अन्य खाद्य सामग्रियों को उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार कर आम नागरिकों को न्यूनतम दरो पर विक्रय किया जायेगा।
नहीं आयेगी दुर्गंध
स्मार्ट शौचालय में प्रमुख रुप से एसटीपी (सिवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट) का प्रावधान रखा गया है जिससे शौचालय से निकलने वाले अपशिष्ठ को उपचारित किया जा सकेगा एवं शौचालयों में कभी भी दुर्गंध की स्थिति नही रहेगी। नगर पालिक निगम उज्जैन शहर के आम नागरिको, यात्रियों एवं धर्मालुओ के लिये स्वच्छ एवं स्वस्थ शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिये दृढ संकल्पिक होकर कार्यरत है आयुक्त क्षतिज सिंघल द्वारा आम नागरिको को स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे की सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित एजेन्सी को तीव्रगति से कार्य करने के निर्देश दिये गये है।
सुपरवाइजर को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान नानाखेड़ा बस स्टेण्ड चैराहे पर लगे लीटर बिन को समय से खाली नही किये जाने तथा खाली करने के पश्चात् लॉक नही लगाये जाने पर ग्लोबल कम्पनी के सुपर वाईजर को फटकार लगाई एवं कहा की यदि लीटर बिन बिना सफाई, लॉक के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।
यह थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री राम बाबू शर्मा, अरूण जैन, झोनल अधिकारी पी. सी.यादव, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी