उज्जैन। नगर निगम उज्जैन के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों का कार्य सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य के लिये हम लोग कोशिश कर रहे हैं। कई बार कुछ चीजें जरुर ऐसी होती हैं विचारों में हमारा मतभेद हो किसी विषय को लेकर लेकिन कभी भी ऐसी स्थिति यहां नहीं बनी और मैं भी बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि यहां किसी प्रकार की संघर्ष की जरुरत नहीं पड़ी।
उक्त बात स्वायत्तशासी, सफाई कामगार एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कही। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने मन से सभी कर्मचारियों के साथ में हूं। स्वास्थ्य विभाग हो, आफिस का कार्य हो सभी जगह अच्छा कार्य हो रहा है। जरुरत पड़ती है तो मुझे डांटना भी पड़ता है। रिटायरमेंट कर्मचारी का सम्मान करना और स्नेह सम्मेलन करना तथा इस कार्यक्रम के पूर्व में भी किये गये दीपावली मिलन, होली मिलन कार्यक्रम की परंपरा अच्छी है इसके लिये आप बधाई के पात्र हैं।
कर्मचारी संघ संरक्षक रामचंद्र कोरट ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि काम भी करेंगे और दाम भी पूरा लेंगे। हमारी तीन संस्थाएं काम कर रही हैं। यह हमारा 25 वां स्नेह सम्मेलन है। निगम आयुक्त इतने अच्छे आ रहे हैं कि 5-6 से वर्ष से कर्मचारियों की मांगों के लिये आंदोलन ही नहीं करना पड़ रहा है। केंटीन और अन्य प्रस्तावों को शासन से स्वीकृति के लिये भेजा गया है। तीनों संघों के प्रयास से कर्मचारियों के अनेकों कार्य बाले-बाले ही हो जाते हैं। कर्मचारियों को पता ही नहीं पड़ता है और उनके कार्य हो जाते हैं। मंच पर भामसं के शिवचरण शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रमेशचंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त लेबोरेटरी इंचार्ज रामविलास गुप्ता, अपर आयुक्त मनोज पाठक, गणेश कुमार धाकड़, सहायक आयुक्त सुबोध जैन, तेजकरण गुनावदिया, असरार एहमद, अल्काब भाई आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र रघुवंशी ने किया और आभार डॉ. पवन व्यास ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी