उज्जैन। आशा एवं सहयोगिनी कार्यक र्ता महासंघ की महामंत्री तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमन आँजना पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर आशा एवं सहयोगिनी की माँगों के समर्थन में ज्ञापन भेंट किया। आशा वर्कर्स को न्यूनतम 18 हजार रुपये तथा आशा सहयोगिनी-फेसिलिटेटर को 24 हजार रु. प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए तथा रिटायरमेन्ट बेनिफिट के रूप में एक मुश्त 5 लाख रुपया भुगतान किया जाए। आशा वर्कर्स को वर्ष में दो बार गणवेश देने के साथ ही धुलाई भत्ता स्वीकृत किया जाए। आशा वर्कर्स को चिकित्सालय में ठहरने के लिये उचित विश्राम स्थल की व्यवस्था किये जाने की माँग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि चुनाव के पश्चात आपकी उचित मांगों के लिये आपको बुलाकर समाधान किया जाएगा।
ताजा टिप्पणी