उज्जैन 03 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस भोपाल में कोविड 19 पर आधारित प्रदेश स्तरीय फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को मानस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया और छायाकारों को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना काल में प्रदेश के प्रेस छायाकारों द्वारा ली गयी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी का भी उदघाटन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 के संकट में छायाकारों की रचनात्मक भूमिका इस प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है। विभिन्न तस्वीरें कोरोना काल की कहानी व्यक्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने फोटो कंटेस्ट के प्रथम विजेता सुमित इन्दौर को बतौर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की। दूसरा पुरस्कार (15 हजार रुपये) दीपक जैन इन्दौर को और तीसरा पुरस्कार (11 हजार रुपये) शाकिर सिद्दिकी इन्दौर को प्रदान किया। फोटो बिम्ब टी.वी. न्यूज सर्विस संस्था द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में करीब 400 छायाचित्र प्राप्त हुए थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य शौकिया फोटोग्राफर केटेगरी में भी तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि का वितरण किया। इनमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती शोभा मिश्रा इन्दौर को 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार राजकुमार केसवानी, उज्जैन को 2100 रुपये और तृतीय पुरस्कार हेमन्त जायसवाल इन्दौर को 1100 रुपये राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने फोटो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले मेरिट फोटोग्राफ्स के छायाकारों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम में मानस भवन के पदाधिकारी रघुनंदन शर्मा, आयोजक संस्था बिम्ब टी.वी. न्यूज सर्विस के आर.सी. साहू बिम्ब, सुशील अग्रवाल, नन्द किशोर, शुभ मिश्रा, राकेश बत्रा, रजा मावल सहित निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी