उज्जैन। आईबीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर लीग 14 वर्षीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आईबीएस क्रिकेट अकादमी ने क्षिप्रा क्रिकेट क्लब को 60 रनों से पराजित कर जीत हासिल की।
आईबीएस के बल्लेबाज ईशान अहमद ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सुरीद मारवाह के 33 रनों व नोवांश सोलंकी के 25 रनों की मदद से आईबीएस ने 165 रनों का लक्ष्य दिया। राजवीर आंजना व ईशान अहमद ने क्रमशः 3 व 2 विकेट लिये। क्षिप्रा क्रिकेट क्लब के श्रीमंत शर्मा ने 2 विकेट लिये। लीग का दूसरा मैच ज्ञानदीप व आईपीसीए के मध्य खेला गया। आईपीसीए ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों का लक्ष्य दिया जिसे ज्ञानदीप ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ज्ञानदीप के अनुसार काले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीसीए के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ताजा टिप्पणी